Friday, November 2, 2018

rishte

रिश्ते इंस्टेंट नहीं होते इनसे उम्र जुड़ी होती है
रिश्तों का कल भी था, आज भी है और कल भी होता है
रिश्ते समर्थ होते हैं , तभी तो वह रिश्ते होते हैं
रिश्तों के बीते कल में प्यार और तकरार शामिल है
रिश्तों के आज में रिश्ते का अहसास है
रिश्तों के आने वाले कल में रिश्ता छुपा है
इस भीड़ भरी दुनिया में
या तो रिश्ता होता है या नहीं होता
कुछ रिश्ते रिश्तों के साथ आते हैं
कहने को तो बहुत रिश्ते होते हैं
पर रिश्ता सिर्फ वही होता है जो महसूस होता है
रिश्ते इंस्टेंट नहीं होते उनसे उम्र जुड़ी होती है
इस भीड़ भरी दुनिया में गर एक भी ऐसा महसूस कराता है तो खुशनसीब हो तुम
वरना मतलब से चल रही दुनिया में यूं ही कदम चल रहे हैं।
रश्मि कथूरिया

No comments:

Post a Comment

law of attraction