Tuesday, August 14, 2018

Junun

जिंदगी में कुछ भी बनो
एक जुनून हो
कोई भी काम करो
दिल को सुकून हो
राह में कितनी भी मुश्किल आये
मन में विश्वास हो
साथ कोई दे या न दे
खुद का हौसला हो

बिना किसी चाहत के
कदम तुम बढ़ाते रहो
मंज़िल तो मंज़िल पर है
शुक्रिया उसका सर झुका के करो

#RashKath

No comments:

Post a Comment

law of attraction