Monday, June 18, 2018

खुशी तेरे पास है


खुशी है यहीं पे
उदास तू ना हो
खुशी तुझ में है
हताश तू ना हो

वो जो नन्ही सी आस है
तेरे दिल के पास है
तेरे हाथों की लकीरें
तेरी किसमत को सवारें

रोशनी है यहीं पे
अंधेरे दूर हों
यह जो शाम ढल रही है
सवेरे फिर से हों

साथ गर नहीं कोई तो क्या
तेरे हिम्मत तुझे सवारें
तेरी नेकी में जो शफा है
कुदरत तुझे दुलारे

#Livelife #RashKath

No comments:

Post a Comment

law of attraction