Tuesday, June 12, 2018

चश्मा

जिस रंग का चश्मा पहनोगे
उस रंग में दुनिया का नज़ारा दिखेगा
दुनिया की जगह गर खुद को बदलोगे तो
डूबती कश्ती को जैसे किनारा दिखेगा

काम करना है तो खुद पे कर
बना कुछ गोल्स और कर फोकस
मेहनत और लगन से मिलेगी डगर
अपनी लाइफ का डिज़ाइन कर लोकस

इतनी गहराई में न सोच
काबिल तू भी है
बस फ़र्क़ इतना है
तेरी नज़र तुझ पे नहीं है

#livelife #RashKath

No comments:

Post a Comment

law of attraction