जिस रंग का चश्मा पहनोगे
उस रंग में दुनिया का नज़ारा दिखेगा
दुनिया की जगह गर खुद को बदलोगे तो
डूबती कश्ती को जैसे किनारा दिखेगा
काम करना है तो खुद पे कर
बना कुछ गोल्स और कर फोकस
मेहनत और लगन से मिलेगी डगर
अपनी लाइफ का डिज़ाइन कर लोकस
इतनी गहराई में न सोच
काबिल तू भी है
बस फ़र्क़ इतना है
तेरी नज़र तुझ पे नहीं है
#livelife #RashKath
No comments:
Post a Comment