Sometimes far
Sometimes near
Thoughts decide
Make things clear
A vision
A mission
Decision
Passion
Team
Collaboration
Action
Deliberation
Commitment
Dedication
Accomplishment
Attainment
Every second of our life is previous in knowing the real us and evolving as a better individual.
It's not much important that people should know you. The most important is that you should know yourself and your actions.
#keeponlearning
#keeponworking
#Evolve
.
.
.
#RashKath #Livelife
Tuesday, June 19, 2018
Monday, June 18, 2018
खुशी तेरे पास है
खुशी है यहीं पे
उदास तू ना हो
खुशी तुझ में है
हताश तू ना हो
वो जो नन्ही सी आस है
तेरे दिल के पास है
तेरे हाथों की लकीरें
तेरी किसमत को सवारें
रोशनी है यहीं पे
अंधेरे दूर हों
यह जो शाम ढल रही है
सवेरे फिर से हों
साथ गर नहीं कोई तो क्या
तेरे हिम्मत तुझे सवारें
तेरी नेकी में जो शफा है
कुदरत तुझे दुलारे
#Livelife #RashKath
Tuesday, June 12, 2018
चश्मा
जिस रंग का चश्मा पहनोगे
उस रंग में दुनिया का नज़ारा दिखेगा
दुनिया की जगह गर खुद को बदलोगे तो
डूबती कश्ती को जैसे किनारा दिखेगा
काम करना है तो खुद पे कर
बना कुछ गोल्स और कर फोकस
मेहनत और लगन से मिलेगी डगर
अपनी लाइफ का डिज़ाइन कर लोकस
इतनी गहराई में न सोच
काबिल तू भी है
बस फ़र्क़ इतना है
तेरी नज़र तुझ पे नहीं है
#livelife #RashKath
उस रंग में दुनिया का नज़ारा दिखेगा
दुनिया की जगह गर खुद को बदलोगे तो
डूबती कश्ती को जैसे किनारा दिखेगा
काम करना है तो खुद पे कर
बना कुछ गोल्स और कर फोकस
मेहनत और लगन से मिलेगी डगर
अपनी लाइफ का डिज़ाइन कर लोकस
इतनी गहराई में न सोच
काबिल तू भी है
बस फ़र्क़ इतना है
तेरी नज़र तुझ पे नहीं है
#livelife #RashKath
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Let us find one reason to be happy each day. I think its achievable.
-
Love and affection Care and reflection No rush for perfection It's law of attraction No loads of thinking Always thanking Universe repl...
-
Everyone tries to handle a situation in his own way. There is nothing right or wrong. The one who is facing the situation knows better.