Sunday, June 28, 2015

फोकस रहो

किसी दूसरे को जज करना हमारा काम नहीं है। हमें हमारा काम करना है और उसपे ध्यान लगाना है। अगर कोई कुछ कहता है, अच्छा या बुरा, वेह उसका पर्सपेक्टिव है।
तुम जानते हो तुम्हें क्या करना है। उस पर फोकस रहो। अर्जुन का निशाना ठीक मछली की आँख पर था। ठीक वैसे ही tumahra फोकस होना चाहिए।
मेहनत के बिना तुम सोचो की कुछ हासिल होगा, वह नहीं होता।
यह जरूरी नहीं की सब तुमको सही समझें।
लेकिन ईमानदारी से अच्छे काम सफल जरूर होते हैं।

No comments:

Post a Comment

law of attraction