Wednesday, April 26, 2017

Robot suggested

सुबह की चाय पीते हुए एक ख़याल आया।
उसे नाम दिया...
रोबोट के दिल की बात

एक रोबोट अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था उसने वेटर को आर्डर किया दो चाय मलाई मार के।
आर्डर लेने वाला हँसने लगा और पूछने लगा की रोबोट कब से मलाई वाली चाय पीने लग गए?

ध्यान से पढ़ना रोबोट का जवाब।
और आपने गौर किया कौन किसको सर्वे कर रहा है?

रोबोट ने कहा इंसानो ने सब इंसानो वाली चीज़े करनी छोड़ दी हैं।
हमें उन्हें इंसान बनना याद दिलाने का काम मिला है।
तो वेटर ने पूछा आप का क्या प्लान  है?

1. दो दोस्त मिल कर बैठे, दिल की बाते शेयर करें, खुश रहे।
2. बच्चे पार्क में खेलें, हँसे, ट्यूशन पे टाइम न waste करें। स्कूल में टीचर से समझे।
3. Husband time पे घर आएं। फॅमिली के साथ टाइम स्पेंड करें।
4. दादा दादी और नाना नानी से मिलने जाएं। उनकी प्यारी प्यारी बाते सुने।
5
6
7
8
ऐसा बहुत कुछ है मेरे दोस्त।
हम रोबॉट्स कोशिश करने में लगे हैं।

#livelife
#RashKath

No comments:

Post a Comment

law of attraction