#GeometryinRelationships
कोई भी रिश्ता एक पॉइंट(point), लाइन सेगमेंट(line segment), रे(ray) या लाइन(line) की तरह होता है।
कोई भी रिश्ता एक पॉइंट(point), लाइन सेगमेंट(line segment), रे(ray) या लाइन(line) की तरह होता है।
हम सब इस दुनिया में अपनी अपनी लोकेशन्स पर हैं एक पॉइंट की तरह। अपनी दुनिया में मस्त। किसी से कोई मतलब नहीं। बेफिक्र। बेखबर। कुछ भी डिफाइंड नही जैसे पॉइंट भी undefined टर्म है।
जब हम किसी व्यक्ति से किसी मतलब से जुड़ते हैं यह एक लाइन सेगमेंट जैसा होता
है। एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक। मतलब खत्म रिश्ता खत्म।यह सीमित होता है जैसे लाइन सेगमेंट का डिस्टेंस फिक्स होता है।
है। एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक। मतलब खत्म रिश्ता खत्म।यह सीमित होता है जैसे लाइन सेगमेंट का डिस्टेंस फिक्स होता है।
एक रे (Ray)जैसा रिश्ता एक व्यक्ति निभाता है। यह एक तरफा होता है। जो दूसरा व्यक्ति कुछ भी करे उसे कोम्प्रोमाईज़ करके निभाता है। एक पॉइंट से शुरू और एक दिशा में अनंत चलता गया।
लाइन(line) के जैसे रिश्ते बहुत ही रेयर होते हैं। सब पॉइंट्स जो लाइन पर हैं वो दो लोगों के गुण या अवगुण हैं। अगर हम किसी व्यक्ति के गुण और अवगुण को एक्सेप्ट करके कोई रिश्ता बनाते हैं तो वो infinite दोनों दिशाओं में जाते हुए भी एक जीवन को सम्पूर्ण करता है।
रश्मि कथूरिया #RashKath
रश्मि कथूरिया #RashKath