Saturday, July 25, 2015

करो प्यार सबसे

जब तूफ़ान आता है
तो सिमटा हुआ सब बिखर जाता है।
कदर तब होती है उनकी
जब कोई छोड़ के चला जाता है।
बेहतर इसी में है की
जो मिला है उसकी कदर करो
कल सुधारने के चक्कर में
आज न व्यर्थ करो
जिंदगी के दो पल
तो एक बहाना है
उस खुदा का सब है
वहीँ सबने जाना है
यह स्ट्रेस , यह मैं का बखान
क्यों होते हो इतना परेशान
करो प्यार सबसे
छोटे हों या बड़े आपसे

No comments:

Post a Comment

law of attraction