Saturday, July 25, 2015

करो प्यार सबसे

जब तूफ़ान आता है
तो सिमटा हुआ सब बिखर जाता है।
कदर तब होती है उनकी
जब कोई छोड़ के चला जाता है।
बेहतर इसी में है की
जो मिला है उसकी कदर करो
कल सुधारने के चक्कर में
आज न व्यर्थ करो
जिंदगी के दो पल
तो एक बहाना है
उस खुदा का सब है
वहीँ सबने जाना है
यह स्ट्रेस , यह मैं का बखान
क्यों होते हो इतना परेशान
करो प्यार सबसे
छोटे हों या बड़े आपसे

शुक्रिया

करती हूँ शुक्रिया उस हवा का
जिसने बिना किसी भेदभाव के
अपना सुख सबको दिया।
करती हूँ शुकिया उस आसमान का
जिसने अपनी छत के तले
सबको आसरा दिया।

Thursday, July 23, 2015

10 Mantras for an evolving teacher.

10 Mantras for an evolving teacher.


1.Do not just teach the subject knowledge.
2. Every teacher is responsible for enhancing different skills in students.
3. Do nut just use one method for teaching learning. Use blended approach.
4. Remember the presence of different types of learners in the class. So plan the lesson for all.
5. Connect with students through ICT.
6. Update your knowledge.
7. Experiment, learn and innovate.
8. Whatever you do, share.
9. Keep on working. Do not think what will I get?
10. Be positive in every situation.

Friday, July 17, 2015

Khud se pehchaan

मुझे तो बस अपने से मुकाबला करना है।
क्या अपने से कभी जीत पाया है कोई?
मुझे तो उन सवालों को हल करना है।
क्या अपने सवालों के जवाब खुद को दे पाया है कोई?
इस बात को तुम समझो, नहीं चाहती यह मैं।
पर खुद से अपनी पहचान,करना चाहती हूँ मैं|

law of attraction