जब तूफ़ान आता है
तो सिमटा हुआ सब बिखर जाता है।
कदर तब होती है उनकी
जब कोई छोड़ के चला जाता है।
तो सिमटा हुआ सब बिखर जाता है।
कदर तब होती है उनकी
जब कोई छोड़ के चला जाता है।
बेहतर इसी में है की
जो मिला है उसकी कदर करो
कल सुधारने के चक्कर में
आज न व्यर्थ करो
जो मिला है उसकी कदर करो
कल सुधारने के चक्कर में
आज न व्यर्थ करो
जिंदगी के दो पल
तो एक बहाना है
उस खुदा का सब है
वहीँ सबने जाना है
तो एक बहाना है
उस खुदा का सब है
वहीँ सबने जाना है
यह स्ट्रेस , यह मैं का बखान
क्यों होते हो इतना परेशान
करो प्यार सबसे
छोटे हों या बड़े आपसे
क्यों होते हो इतना परेशान
करो प्यार सबसे
छोटे हों या बड़े आपसे