असीमित व् अनंत
परिभाषा जिसकी नहीं
गेहराई और जूनून
अनगिनत तारों की तरह
परिभाषा जिसकी नहीं
गेहराई और जूनून
अनगिनत तारों की तरह
यह जिंदगी है खोज एक
जब मिल जाये पता
शुरू होता है तब
जीने का सिलसिला
जब मिल जाये पता
शुरू होता है तब
जीने का सिलसिला
जियो खुद
और जीने भी दो
जैसे सांसे और अरमान हैं तुम सब में
वैसे वह हर इंसान और जान में हैं
और जीने भी दो
जैसे सांसे और अरमान हैं तुम सब में
वैसे वह हर इंसान और जान में हैं
No comments:
Post a Comment